+91 9678074320, 9678074320       P.O. Balipara - 784101, Dist. Sonitpur, Assam , India.

 +91 9678074320, 9678074320       P.O. Balipara - 784101, Dist. Sonitpur, Assam , India.

logo

Hindi Diwas – Celebration

|| Hindi Diwas – Celebration ||
September 14, 2021
The Assam Valley School
On the occasion of Hindi Diwas on 14th September, a program ‘Ek Shaam Kavitaon aur Geeton Ke Naam’ was organized by the Hindi Department of The Assam Valley School in the school auditorium. The program was commenced by the Visiting Director Mr. & Mrs. Ghosh by lighting the lamp. Mr. Samik Ghosh was also the Chief Guest of the program. The program was presided over by the Headmaster, Dr. Vidukesh Vimal.
Students and teachers of the senior classes participated in the cause through online and physical mode and supported the department in making it successful through their poetry reading and singing.
Vasumann Lohia, Jia Agarwal, Alka Jhawar, Anushcka Joshi, Aditya Upadhyay, Dev Agarwal, Siddhi Agarwal, Ojaswi Agarwal, Kashvi Agarwal, and Luvish Sharma recited various poems under the senior category. Some of these students also had self-composed poems. From the faculty, Mr. Dulu Dutta, Dr. Kuljit Singh, Mr. Tushar Bhardwaj, Mr. Arvind Benjamin, Mr. Sanjay Kumar Dixit, Mr. Mukund Madhav Chandrachud Shukla, Mr. Prem Kumar Singh, Mr. Devesh Prajapati, Mr. Pranjal Saikia, Mr. Manoj Hazarika, Mr. Pranjal Barua, Mrs. Parinita Goswami, Mrs. Durva Goswami, Mrs. Prarthana Bora, Dr. Pooja Jain, Mrs. Rupali Borah, Ms. Ishita Malhotra and Ms. Raya Mukhopadhyay recited poems in their style. All of them tried to make this day meaningful with their presence and attempt to promote the National Language.
At the end, Dr. Vidukesh Vimal, Headmaster, highlighted the importance of Hindi as a language and thanked all the participants for their interest and enthusiasm.
————————————————————————–
हिन्दी दिवस – समारोह
दि असम वैली स्कूल के तत्वाधान में दिनांक 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के
उपलक्ष्य में विद्यालय के सभागार में ‘एक शाम कविता और गीतों के नाम’
कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ
संस्था के निदेशक श्रीमान / श्रीमती घोष ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित
करते हुए किया। संस्था के निदेशक श्रीमान समीक घोष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
के रूप में उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.
विधुकेश विमल ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी पदाधिकारी एवं शिक्षक गण उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ वर्ग के कुछ विद्यार्थियों और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से अपनी सहभागिता दी। सभी विद्यार्थी ऑनलाइन के माध्यम से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा सभी शिक्षकों ने सभागार में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। कुछ शिक्षक ऑनलाइन से भी जुड़कर अपने कविता वाचन के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
विद्यालय के विद्यार्थियों में वरिष्ठ वर्ग के अंतर्गत वसुमान लोहिया, जिया
अगरवाल, अल्का झंवर, अनुष्का जोशी, आदित्य उपाध्याय, देव अगरवाल,
सिद्धि अगरवाल, ओजस्वी अगरवाल, काश्वी अगरवाल तथा लविश शर्मा आदि
ने अपनी विभिन्न कविताओं के माध्यम से हिन्दी का सम्मान किया। इनमें से कुछ
विद्यार्थियों की स्वरचित कविताएँ भी थीं। सहभागी शिक्षकों में मुख्य रूप से
श्रीमान दुल्लू दत्ता, डॉ. कुलजीत सिंह, श्रीमान तुषार भारद्वाज, श्रीमान
अरविंद बेंजामिन, श्रीमान संजय कुमार दीक्षित, श्रीमान मुकुन्द माधव चंद्रचूड़
शुक्ला, श्रीमान देवेश प्रजापति, श्रीमान प्रांजल साइकिया, श्रीमान मनोज
हजारिका, श्रीमान प्रांजल बरुआ, श्रीमती प्रणीता गोस्वामी, श्रीमती दूर्वा
गोस्वामी, श्रीमती प्रार्थना बोरा, डॉ. पूजा जैन, श्रीमती रूपाली, सुश्री
ईशिता, सुश्री राया मुखोपाध्याय आदि ने अपने विभिन्न अंदाज में अपनी
कविताओं और एवं गीत- संगीत के माध्यम से हिन्दी भाषा के महत्त्व एवं भाषा
की गरिमा को सार्थक करने का प्रयास किया।
अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विधुकेश विमल ने
भाषा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए , सभी सहभागियों के हिन्दी दिवस में
रुचि और उत्साह पूर्वक सहभागिता एवं के उनकी स्वरचित कविताओं की
सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया तथा सभी को तनावमुक्त जीवन शैली के
निर्माण हेतु अपनी एक कविता के द्वारा रचनात्मक क्रिया-कलापों की ओर प्रेरित
किया।
Comments are closed.
REGISTRATIONS OPEN FOR 2025-26